चंदौसी में बृहस्पतिवार रात निजी अस्पताल में ड्यूटी के बाद भाई के साथ बाइक से घर लौट रही युवती पर ब्लॉक कार्यालय के सामने कुछ युवकों ने फब्तियां कस दीं। इसके बाद युवकों और युवती के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई। करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति रही।
इस बीच किसी ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती ड्यूटी के बाद भाई की बाइक पर घर लौट रही थी। आरोप है कि जैसे ही बाइक पर सवार दोनों भाई बहन मुरादाबाद रोड पर ब्लॉक कार्यालय के सामने पहुंचे।
तो वहां कुछ युवक शराब पी रहे थे और उन्होंने युवती पर फब्तियां कस दीं। जब भाई ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच युवती ने फोन कर अपने परिजनों को बुला लिया। जिसके बाद परिजनों और युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
करीब एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद भी एक घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं आई। कुछ देर बाद युवक और परिजन अपने अपने घर लौट गए।