अगर आप चित्रकूट घूमने का प्लान बना रहे हैं और यात्रा से पहले खर्च का अंदाजा लगाना चाहते हैं, तो इस खबर में आपको पूरी जानकारी मिलेगी. हम बताएंगे कि यात्रा, ठहरने, खाने-पीने और स्थानीय भ्रमण पर कितना खर्च हो सकता है. साधारण बजट से लेकर आरामदायक यात्रा तक, चित्रकूट की यात्रा आपके लिए कितनी किफायती या महंगी हो सकती है, इसे समझना अब आसान हो जाएगा. अगर आप चित्रकूट आ रहे हैं, तो सबसे पहले यात्रा की बात करें. कानपुर, मथुरा, अयोध्या, वाराणसी और दिल्ली जैसी जगहों से आप सामान्य कोच में 200 से 300 रुपए में टिकट कटवा कर पहुंच सकते हैं. यदि आप एसी कोच से यात्रा करना चाहें तो इसका किराया 700 से 1000 रुपए तक हो सकता है. वहीं, बस से यात्रा करने पर 400 से 500 रुपए में चित्रकूट पहुंचा जा सकता है.
चित्रकूट पहुंचने के बाद अगर ठहरने की व्यवस्था की बात करें तो, यहां हर बजट के अनुसार कमरे मिल जाते हैं. धर्मशालाओं और आश्रमों में साधारण कमरे 300 से 500 रुपये प्रतिदिन मिलते हैं, जबकि होटलों में सामान्य कमरे 800 से 1200 रुपये और एसी कमरे 1500 से 2500 रुपये तक में आसानी से उपलब्ध हैं.
अगर चित्रकूट में खाने-पीने के खर्च की बात की जाए तो,खान पान के मामले में चित्रकूट सबसे सस्ता जिला है. यहां साधारण थाली 80 से 120 रुपये में उपलब्ध है, वहीं अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाने पर एक व्यक्ति का खर्च 200 से 300 रुपये तक बैठ सकता है.
वहीं अगर आप स्थानीय टैक्सी या ऑटो से चित्रकूट चारों धाम के साथ साथ आस पास के दर्शनीय स्थल घूमना चाहते हैं, तो एक दिन का खर्चा 800 से 1000 रुपये तक आता है. रामघाट से नौका विहार का आनंद लेने के लिए नाव का किराया 60 से 70 रुपये प्रति व्यक्ति तक लिया जाता है.
बता दें कि अगर कोई यात्री साधारण तरीके से चित्रकूट घूमे,धर्मशाला में ठहरे और स्थानीय भोजन करें, तो तीन दिन का चित्रकूट भ्रमण 4000 से 5,000 रुपये में आसानी से पूरा हो सकता है. वहीं अगर कोई थोड़ा आरामदायक यात्रा चाहता है, अच्छे होटल में ठहरना और कार वाली टैक्सी से घूमना पसंद करता है तो खर्चा 7,000 से 10,000 रुपये तक पहुंच सकता है.