इंदौर ट्रक हादसे में घायलों से मिले सीएम मोहन यादव, डिप्टी कमिश्नर, ACP समेत 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

3 Min Read
इंदौर ट्रक हादसे में घायलों से मिले सीएम मोहन यादव, डिप्टी कमिश्नर, ACP समेत 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

भोपालः इंदौर ट्रक हादसे मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। इंदौर के डिप्टी कमिश्नर, ACP समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। दरअसल, बीती रात बेकाबू ट्रक ने 15 लोगों को टक्कर मार दी थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हैं। 

9 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए

जानकारी के मुताबिक, एसीपी सुरेश सिंह, प्रेम सिंह प्रभारी, ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी और ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, कांस्टेबल पंकज यादव और अनिल कोठारी व आटो रिक्शा चालक को अच्छा काम करने के लिये पुरस्कृत भी किया जायेगा। 

सीएम मोहन यादव ने घायलों से की मुलाकात

हादसे में घायल लोगों से सीएम मोहन यादव ने मुलाकात की। एक्स हैंडल पर सीएम मोहन ने कहा कि कल इंदौर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक थी। आज इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में इस घटना के घायलों से मिला, उनका कुशलक्षेम जाना एवं डॉक्टरों से विस्तृत चर्चा की। इस हादसे में अपने जान गवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। प्रत्येक मृतक के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए, घायलों के सम्पूर्ण उपचार के व्यय के वहन के साथ 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और मृतकों के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों के लिए भी मदद की जाएगी। इस दुर्घटना में प्रथम दृष्टया जिम्मेदार अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस घटना में सराहनीय भूमिका निभाने वाले कांस्टेबलों और नागरिकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मामले की जांच के आदेश

दरअसल इंदौर में बीती रात बेकाबू ट्रक ने सड़क पर लोगों को कुचल दिया था। सड़क हादसा में 3 की मौत हो गई और कई घायल हुए। ये हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ। जिसके बाद ट्रक (MP09 ZP 4069) में आग लग गई। ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। इसका वीडियो भी सामने आया, जिस पर सीएम ने जांच के आदेश दिए कि आखिर 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहन की पाबंदी के बाद एंट्री कैसे हुई। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version