मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। सीएम अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम के समारोह में शामिल हुए। यहां 150 कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई की मशीनें दीं। साथ ही उन्होंने कई छात्र- छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। सीएम योगी ने समारोह में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा समाज निर्माण को मजबूत कर रहे महंत शंकरपुरी को धन्यवाद देता हूं। मठ द्वारा कार्यों को सरकार हमेशा आगे बड़ाने में मदद करेगी। कहा कि सनातन धर्म को मजबूत बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा मंदिर स्वावलंबी बन रहा है। अन्नपूर्णा मंदिर परिवार को रोजगार दे रहा है। सिलाई मशीन से एक परिवार तो चलेगा ही, साथ ही बहन- बेटियां आत्मनिर्भर बन रही हैं। मां अन्नपूर्णा सबका पालन पोषण कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा अन्नपूर्णा मंदिर संस्कृति के साथ आधुनिक विषयों पर भी ध्यान देता है। जैसे कंप्यूटर भी सीखा रहा है। संस्कृत के लिए स्कॉलरशिप भी जारी किया गया है, जिससे संस्कृत में बच्चे आगे बढ़ सकें। गऊ सेवा भी चल रहा है।

