CM  YOGI in Moradabad: पांच मिनट की बैठक में नसीहत और हिदायत, कहा- योजनाएं लागू हो अफसरों की जिम्मेदारी

4 Min Read
CM  YOGI in Moradabad: पांच मिनट की बैठक में नसीहत और हिदायत, कहा- योजनाएं लागू हो अफसरों की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद और संभल के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दोनों जिलों में कई प्रोजेक्टों के लिए धन आवंटित किया गया है। अफसर सभी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाएं।  मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधयों और पदाधिकारियों की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में ही अधिकारियों के साथ अलग से बात की। करीब पांच मिनट की बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को नसीहत और हिदायत के साथ चेताया भी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद और संभल जिले में करोड़ों की विकास परियोजनाओं के लिए धन आवंटित किया है। दोनों जिलों की परियोजनाओं में गति लाने के लिए अधिकारियों को ध्यान देना होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी विकास कार्यों पर ध्यान देने की हिदायत दी।

मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से अलग जिले के अधिकारियों की पांच मिनट तक बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों से भी एसआईआर की प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही विकास योजनाओं को तेज करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद और संभल जिले में सड़क, पुल और आवास की कई परियोजनाएं लंबित हैं। इन परियोजनाओं को समय से पूरा कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। समय से सभी परियोजनाएं पूरी होनी चाहिए। इस बीच अधिकारियों ने क्षेत्रवार गोपनीय जानकारियां दीं।

सीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लागू कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों के कंधों पर हैं। मुख्यमंत्री अधिकारियों से बातचीत के बाद बगैर नाश्ता किए हेलिकाॅप्टर से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए। बताया कि गाजियाबाद जाने में देर हो गई है। बैठक में डीआईजी मुनिराज जी, डीएम अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल, सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी, एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

सुभाष पार्क तक सड़क बनवाने की मांग, मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार सुबह मुरादाबाद में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नेताजी सुभाष पार्क तक सड़क बनवाने की मांग उठाई। भाजपा के बिलारी मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता एडवोकेट, नवैनी मंडल अध्यक्ष पारस शर्मा एडवोकेट और महमूदपुर मंडल अध्यक्ष रवि कुमार पासी मुरादाबाद आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बिलारी नगर में स्टेशन रोड से प्रजापति बैंक्वेट हॉल होते हुए एसएमएस वैध जी स्कूल के पास नेताजी सुभाष पार्क तक सड़क बनवाने की मांग उठाई। भाजपा नेताओं के अनुसार यह सड़क कई स्थानों पर उखड़ी हुई और ऊबड़ खाबड़ है। 

बोले मुख्यमंत्री, अधिकारियों   के साथ जनप्रतिनिधि भी करें अपने क्षेत्रों का भ्रमण
कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए चेताया है। सीएम ने कहा कि अब चुनाव आने वाला है। इस कारण जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में भ्रमण कर यह जानकारी लें कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं कहां तक पहुंची हैं। पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version