मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद के दाैरे पर रहेंगे। वह सर्किट हाउस में मंडल के जनप्रतिनिधियों और जिले के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।शासन की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पश्चिमी यूपी के तीन जिलों के दाैरे पर रहेंगे।
इसकी शुरुआत वह मुरादाबाद से करेंगे। बरेली से वह हेलिकाॅप्टर से सुबह 10:50 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां सीएम एक घंटे तक रहेंगे। वह 11 से 12 बजे तक समीक्षा बैठक करेंगे। सर्किट हाउस में होने वाली इस बैठक में मंडलभर के जनप्रतिनिधि को बुलाया गया है।
इनके अलावा बैठक में जिले के अफसरों भी माैजूद रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस बैठक को लेकर शासन से कोई एजेंडा नहीं आया है। संभावना है कि एसआईआर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों से वार्ता करेंगे। इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री यीगी खाका खींचेंगे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:10 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वह दोपहर 2:45 बजे तक रहेंगे। यहां भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद सीएम दोपहर 2:50 बजे आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे।

