इन्वेस्ट यूपी में कमीशनखोरी करने के आरोप में गिरफ्तार बिचौलिए निकांत जैन को आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने तलब कर लिया है। फिलहाल वह जमानत पर है। निकांत के साथ उसके भाई सुकांत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें कंपनियों से जुड़े दस्तावेजों, परिजनों समेत सभी बैंक खातों, लॉकर और निवेश से जुड़े दस्तावेजों के साथ आने को कहा है। इस मामले में निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश को भी तलब किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने दो दिन पहले निकांत और सुकांत को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर इन्वेस्टिगेशन विंग के कार्यालय में तलब किया है। आयकर विभाग बीते करीब तीन माह से इनकी कंपनियों की पड़ताल कर रहा था। अब पूछताछ करने का फैसला लिया गया है।
पांच फीसदी कमीशन मांगने के आरोप
निकांत जैन को सोलर पी-6 कंपनी से उसके प्रोजेक्ट को इन्वेस्ट यूपी से मंजूर कराने के बदले पांच फीसदी कमीशन मांगने के आरोप में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। निकांत को इन्वेस्ट यूपी के तत्कालीन सीईओ अभिषेक प्रकाश का करीबी बताया जाता है।
आईएएस अभिषेक प्रकाश को थमाई जा चुकी है चार्जशीट
इस प्रकरण के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया था। वहीं पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने बीते दिनों निकांत जैन के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल किया है। वहीं आईएएस अभिषेक प्रकाश को नियुक्ति विभाग द्वारा चार्जशीट थमाई जा चुकी है।

