नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से सभी पार्टियों ने लोगों से वादों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने भी चुनावी रैलियों में लोगों से कई वादे किए हैं। इस बीच कांग्रेस ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस मेनिफेस्टो को पार्टी ने न्याय पत्र का नाम दिया है, जिसमें 25 तरह की गारंटियां दी गई हैं। किसान, मजदूर, युवा, महिला और बेरोजगारों को लेकर इसमें वादे किए गए हैं।
5 न्याय और 25 गारंटियों का किया वादा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने आज घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में पार्टी ने 5 न्याय और 25 गारंटियों का वादा किया है।
चिदंबरम बोले- हमारा नौकरियों पर ही ध्यान
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है और नौकरियों में इजाफा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में कदम उठाएंगे।