Follow
X
Follow
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझ गई है। समझौते के मुताबिक शिवसेना (उद्धव गुट) 21 सीटों पर, एनसीपी (पवार गुट)10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए कहा, “प्रयास लगातार जारी है लेकिन हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता ने तय कर लिया है कि मैंने जो ‘तड़ीपार’ नारा दिया था, उसे पूरा करना है।”
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों पर चुनाव होने हैं। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। चार जून को मतगणना होगी।