दुस्साहस: घर में घुसकर दबंगों ने महिला को पीटा, वो चीखती रही…नहीं आया रहम; थाने पर भी हुआ ये सुलूक

2 Min Read
दुस्साहस: घर में घुसकर दबंगों ने महिला को पीटा, वो चीखती रही…नहीं आया रहम; थाने पर भी हुआ ये सुलूक

मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र में शनिवार को गोशाला संचालिका और उनकी गुरु बहन को दबंगों ने घर में घुसकर पीटा। कई बार सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हमले में घायल महिलाएं थाने पहुंचीं तो यहां उन्हें घंटों बिठाए रखा। पीड़ित महिलाओं ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद उनका मेडिकल कराया और रिपोर्ट दर्ज की।

थाना क्षेत्र के पानी घाट स्थित श्यामा श्यामा गोशाला किशोरी कुंज निवासी कीर्ति मिश्रा ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र के कुछ दबंगों ने रास्ते में गाटर लगा दिए। जब इसका विरोध किया तो विशंभर, निताई दास, स्वरूपा नंद, रिया मंडल ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जब उन्होंने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। हमले में वह और उनकी गुरु बहन संजुक्ता घायल हो गईं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन कई बार की सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

अंत में वह थाने पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें घंटों थाने में बिठाए रखा, मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज की। सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि पीड़ितों के साथ पुलिस ने ठीक व्यवहार नहीं किया है तो मामले की जांच की जाएगी।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version