DC vs RR: दिल्ली के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड, राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसा है रिकॉर्ड

3 Min Read
DC vs RR: दिल्ली के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड, राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसा है रिकॉर्ड

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली ने इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 में जीत मिली है। सिर्फ 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम के इस शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट काफी हद तक केएल राहुल को भी जाता है। राहुल ने इस सीजन अब तक 4 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 66.66 के औसत से 200 रन बनाए हैं। वो अब तक दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।

उस मैच में राहुल 13 गेंदों में मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए थे और उनकी टीम मुकाबला हार गई थी। केएल राहुल अब 16 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। राजस्थान के खिलाफ केएल राहुल का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। वो आईपीएल में जब भी इस टीम के खिलाफ खेलने के लिए उतरते हैं तब वह एक बड़ी पारी खेलते हैं। हम आपको बताएंगे कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केएल राहुल का रिकॉर्ड कैसा है।

राजस्थान के खिलाफ केएल राहुल ने बनाए हैं खूब रन केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अब तक 16 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 50.92 की औसत और 132.52 की स्ट्राइक रेट से 713 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 95 रन है। इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि RR एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसके खिलाफ राहुल को बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है। जोफ्रा आर्चर जो इस सीजन राजस्थान के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं, उनके खिलाफ भी केएल राहुल ने आईपीएल में खूब रन बनाए हैं।

जोफ्रा आर्चर के खिलाफ केएल राहुल का रिकॉर्ड केएल राहुल आईपीएल में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ 59 गेंदों में 150.84 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। आर्चर अब तक एक भी बार राहुल को आउट करने के कामयाब नहीं हो सके हैं। ऐसे में आज ये देखना दिलचस्प होगा कि आर्चर के खिलाफ राहुल आज कैसी बल्लेबाजी करते हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version