रक्षा मंत्रालय की बैठक, CDS ने राजनाथ सिंह को हालात के बारे में दी जानकारी

2 Min Read
रक्षा मंत्रालय की बैठक, CDS ने राजनाथ सिंह को हालात के बारे में दी जानकारी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। सरहदी राज्यों में लगातार पाकिस्तान की ओर से हमले किए जा रहे हैं। वहीं भारत इन सभी मिसाइल और ड्रोन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच भारत में रक्षा मंत्रालय की बैठक भी हुई है। इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ अब बैठक के बाद अपने आवास पर वापस आए हैं। कुछ देर पहले ही CDS अनिल चौहान ने राजनाथ सिंह को ब्रीफ किया।

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर बता दें कि इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तान पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।

भारत पर उकसावे की कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से भारत पर लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है। बीते दो दिनों से रात के समय पाकिस्तान की ओर भारत के शहरों को निशाना बनाकर लगातार मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के द्वारा पाकिस्तान हमलों को निष्क्रिय कर दिया जा रहा है। शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version