Delhi Blast: बीटेक पास आतंकी शादाब आईएम का था बम विशेषज्ञ, कई धमाकों में आ चुका नाम

2 Min Read
Delhi Blast: बीटेक पास आतंकी शादाब आईएम का था बम विशेषज्ञ, कई धमाकों में आ चुका नाम

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) बड़े आतंकी मॉड्यूल के खुलासे में जुटा है। इस मॉड्यूल में शामिल डॉक्टरों के नेटवर्क के अतिरिक्त अब एटीएस की नजर उन लोगों पर भी है, जो कथित तौर पर उनकी बी टीम का हिस्सा हैं। जांच में आजमगढ़ के मिर्जा शादाब बेग का नाम भी सामने आया है।

बीटेक पास शादाब 2008 में जयपुर में हुए सीरियल बम धमाकों सहित कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। वह इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के लिए बम विशेषज्ञ के रूप में कार्य करता था।

आजमगढ़ शहर कोतवाली कोट मोहल्ला निवासी मिर्जा शादाब वेग सात भाई-बहनों में सबसे बड़ा है, चार अन्य भाई मिर्जा शाहबाज बेग, मिर्जा आदिल बेग, मिर्जा शारीफ और आतिफ बेग हैं।

मिर्जा शारीफ और आतिफ जुड़वा हैं। ये दोनों आजमगढ़ में दुकान करते हैं, जबकि आदिल लखनऊ में रहता है। शाहवाज दिल्ली में रहता है। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, मिर्जा शादाब वेग वर्ष 2003 में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गया था।

क्या बोले अधिकारी
दिल्ली ब्लास्ट से आजमगढ़ का कोई लिंक है कि नहीं इसका कोई इनपुट ऊपर से नहीं मिला है। वैसे पुलिस की ओर से सभी अपराधियों की निगरानी की जाती है। फिलहाल अभी तक ब्लास्ट से आजमगढ़ का कोई लिंक जुड़ने को सूचना नहीं मिली है। -सुनील कुमार सिंह, डीआईजी आजमगढ़

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version