दिल्ली: तुर्कमान गेट पथराव मामले में FIR दर्ज, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

2 Min Read
दिल्ली: तुर्कमान गेट पथराव मामले में FIR दर्ज, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

नई दिल्ली:  दिल्ली के तुर्कमान गेट पथराव मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आधिकारिक तौर पर अब तक पांच लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

कॉन्स्टेबल के बयान पर एफआईआर दर्ज

चांदनी महल पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल संदीप के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। कॉन्स्टेबल संदीप ने बयान में बताया कि वह बड़ी मस्ज़िद तुर्कमान गेट के पास तैनात था।  वहां पर कोर्ट के आदेश के मुताबिक फैज इलाही मस्जिद के पास MCD द्वारा अवैध कब्जे को हटाया जाना था। इस फैसले को लेकर वहां स्थानीय लोगों को पहले ही अवगत करा दिया गया था।

बैरिकेडिंग के दौरान उमड़ी भीड़

कॉन्स्टेबल संदीप के बयान के मुताबिक रात 12 बजकर 40 मिनट पर एसएचओ साहब अन्य स्टाफ के साथ बैरिकेडिंग कर रहे थे। तभी 30-35 लोगों की भीड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए पुलिस बैरिकेडिंग की तरफ बढ़ने लगी। भीड़ में शहनवाज, मोहम्मद आरिब, मोहम्मद कासिफ, मोहम्मद अदनान और मोहम्मद कैफ को जानता हूं।

बैरिकेडिंग तोड़ किया पथराव

कॉन्स्टेबल संदीप के बयान के मुताबिक SHO साहब ने इन लोगों को लाउड हेलर पर घोषणा कर बताया कि इलाके में BNSS की धारा 163 लगी हुई है। सभी लोग तितर-बितर हो जाएं। लेकिन वे लोग नहीं माने। तभी भीड़ में मौजूद लोगों ने नारेबाजी करते हुए बैरिकेड को तोड़ दिया और पत्थरबाजी करने लगे।

पांच पुलिसकर्मी घायल

कॉन्स्टेबल संदीप के बयान के अनुसार भीड़ में से एक शख्स ने मेरे हाथ से लाउड हेलर छीनकर तोड़ दिया। इन लोगों के द्वारा की गई पत्थरबाजी में हेड कॉन्स्टेबल जय सिंह, कॉन्स्टेबल विक्रम, रविन्द्र और SHO साहब को चोट आई है। इसी दौरान और पुलिस फोर्स की मदद से उन लोगों को तितर-बितर किया गया,जिसके बाद हमें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version