दिल्ली हुई पानी पानी, शाम होते ही शुरू हुई मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

2 Min Read
दिल्ली हुई पानी पानी, शाम होते ही शुरू हुई मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में मानसून एक्टिव हो गया है। शनिवार की सुबह से उमस रही और दिनभर बादलों का आना जाना लगा रहा, शाम होते ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह भी राष्ट्रीय राजधानी में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि 13 जुलाई तक तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और उसके बाद हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि दिल्ली के आस-पास मानसून का ट्रफ बना हुआ है और यह इस वीकेंड तक बना रहेगा जिसके कारण हल्की से तेज बारिश होगी। विभाग के मुताबिक इसके बाद अगले सप्ताह यह ट्रफ दुबारा उत्तर की तरफ बनेगा, जिसकी वजह से अगले सप्ताह दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी ने जानकारी दी है कि रविवार, 13 जुलाई की रात से बारिश की तीव्रता बढ़ने लगेगी और 17 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है, ऐसा 17 जुलाई तक रहेगा इसके बाद बारिश में धीरे धीरे कमी आने लगेगी। ।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version