ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला केर्न्स के मैदान पर खेला जा रहा है। ये सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। वहीं तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसमें अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 172 रनों का स्कोर बनाया है। इस मैच में अफ्रीकी की तरफ से बल्लेबाजी में डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में एक चौके और 6 छक्कों की मदद से 53 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं ब्रेविस ने इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो अब तक कोई भी नहीं कर सका।
डेवाल्ड ब्रेविस इस मामले में बने पहले खिलाड़ी
तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले का कमाल देखने को मिला। ब्रेविस ने तीसरे मैच में अपनी बल्लेबाजी के दौरान पारी के 10वें ओवर में जो अरोन हार्डी ने फेंका था उसमें लगातार चार छक्के लगाने के साथ अपनी फिफ्टी भी पूरी की। इसी के साथ डेवाल्ड ब्रेविस अब टी20 इंटरनेशनल में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी मुकाबले में चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं। इस सीरीज में ब्रेविस के बल्ले से कुल 14 छक्के देखने को मिले।
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई सबसे तेज फिफ्टी
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में अपनी फिफ्टी सिर्फ 22 गेंदों में पूरी कर ली जिसके साथ अब वह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रेविस ने इस मामले में इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी रवि बोपारा के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने साल 2014 में होबार्ट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में सिर्फ 23 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।

