फिरोजाबाद के टूंडला में ससुर पर गलत काम करने का दबाव बनाने एवं ससुरालियाें पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर ससुर व पति सहित पांच ससुरालियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
14 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
मामला टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी आगरा निवासी राजू के साथ करीब 14 वर्ष पूर्व हुई थी। उस पर 11 वर्ष, आठ वर्ष व पांच वर्ष की तीन बेटियां हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसका ससुर उस पर बुरी नीयत रखता है। शिकायत पर पति भी मारपीट करता है। ननद मकान नाम में करने का दबाव बना रही है। मना करने पर मारपीट करती है।
पति के खिलाफ पहले दर्ज करा चुकी है शिकायत
पीड़िता का आरोप है कि पति के विरुद्ध वह पूर्व में भी शिकायत दर्ज करा चुकी है। पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई की, उसके बाद उसके साथ फिर से मारपीट की गई। पीड़िता ने ससुरालियों के उत्पीड़न से बचाने की मांग करते हुए आगरा महिला थाने में पति राजू, ससुर राधेश्याम, ननद सविता, ममता व ननदाई राजू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।