डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को कहा ‘पागल’, बोले- रूस बर्बाद हो जाएगा

3 Min Read
डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को कहा ‘पागल’, बोले- रूस बर्बाद हो जाएगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दे डाली है। ट्रंप ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह पुतिन के साथ अपना धैर्य खो रहे हैं। ट्रंप ने रूस द्वारा लगातार तीसरे दिन यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले की तीखी आलोचना की है। डोनाल्ड ट्रंप ने ये तक कह दिया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बिल्कुल पागल हो गए हैं।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ हुआ है। वे बिल्कुल पागल हो गए हैं। पुतिन अनावश्यक रूप से बहुत से लोगों को मार रहे हैं। बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं।” यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया है कि रूस ने फरवरी 2022 के बाद यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। इस हमले में 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं।

ये रूस के पतन का कारण बनेगा-

ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को बड़ी चेतावनी भी जारी की है। ट्रंप ने साफ तौर पर कह दिया है कि “अगर पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते हैं, तो यह रूस के पतन का कारण बनेगा। ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की भी आलोचना की है। ट्रंप ने कहा- “जिस तरह से बात कर रहे हैं, उससे अपने देश को कोई फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं। उनके मुंह से निकलने वाली हर बात समस्या पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है, और बेहतर होगा कि इसे रोका जाए।”

मैं पुतिन के काम से खुश नहीं-

ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह पुतिन के काम से खुश नहीं हैं। रविवार को नॉर्थ न्यू जर्सी से रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा- “मैं उन्हें काफी वक्त से जानता हूं, मैं हमेशा उनके साथ रहा हूँ, लेकिन वह शहरों में रॉकेट दाग रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version