डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली किर्क की पत्नी एरिका को सभी के सामने किया “Kiss”, ओवल ऑफिस के वायरल VIDEO ने मचाई सनसनी

3 Min Read
डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली किर्क की पत्नी एरिका को सभी के सामने किया “Kiss”, ओवल ऑफिस के वायरल VIDEO ने मचाई सनसनी

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की विधवा एरिका किर्क को ओवल ऑफिस में सार्वजनिक रूप से किस किया। यह घटना सोमवार दोपहर को हुई, जब ट्रंप भारत के लिए अमेरिकी राजदूत के रूप में सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे। वीडियो में ट्रंप एरिका को बुलाते दिखे, फिर उनके गाल पर किस किया। इस दौरान ओवल ऑफिस में दर्जनों लोग मौजूद थे। इसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने सनसनी फैला दी है।

ट्रंप के कारनामे को कई लोगों ने कहा अनुचित

चार्ली की पत्नी एरिका किर्क को सार्वजनिक रूप से किस करने पर कई लोगों ने ट्रंप की कड़ी आलोचना की है और इसे सर्वथा अनुचित करार दिया। बता दें कि चार्ली किर्क ‘टर्निंग पॉइंट यूएसए’ के संस्थापक थे, जिनकी हाल ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी एरिका अब ‘प्रोकलेम मीडिया’ की संस्थापिका हैं। वह भी ट्रंप और सर्जियो गोर के इस समारोह में उपस्थित थीं। ट्रंप ने अचानक एरिका को अपना पास बुलाया और उनके गाल पर किस कर लिया।

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ भी हुआ था वीडियो वायरल

इस पहले एरिका किर्का और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वेंस एरिका को आलंगन कर रहे थे। इसकी भी कई लोगों ने खूब आलोचना की थी। अब इस घटना के बाद ट्रंप का चुंबन मुख्य रूप से चर्चा में है। ट्रंप ने समारोह से पहले पूछा, “एरिका कहां है?” और फिर उन्हें बुलाकर यह ‘भावुक क्षण’ रच दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो ने फैलाई सनसनी एरिका किर्क को ट्रंप द्वारा किस किए जाने का यह वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर तेजी से फैल रहा है, जहां इसे ‘अजीब’ और ‘अनावश्यक’ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर #PredatorInChief ट्रेंड कर रहा है, और कई यूजर्स ने ट्रंप की इस हरकत को महिलाओं के प्रति असंवेदनशील बताया। कुछ ने इसे ‘भावुक समर्थन’ का रूप दिया, क्योंकि एरिका चार्ली की मौत के बाद ट्रंप के करीबी समर्थक बनी हुई हैं। विपक्षी नेता इसे ट्रंप की पुरानी छवि से जोड़ रहे हैं, जहां उन्हें महिलाओं के साथ व्यवहार के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version