‘इधर गधे, उधर भी गधे, सब तरफ गधे’, ‘अच्छे घोड़ों को नहीं मिल रही घास’, नितिन गडकरी ने किस पर कसा तंज?

3 Min Read
‘इधर गधे, उधर भी गधे, सब तरफ गधे’, ‘अच्छे घोड़ों को नहीं मिल रही घास’, नितिन गडकरी ने किस पर कसा तंज?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुपौल के गांधी मैदान में गुरुवार को एनडीए की विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। उन्होंने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सह मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में लोगों से समर्थन और वोट की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और विकास के नए मॉडल पर भी चर्चा की और विपक्ष पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि इधर गधे, उधर गधे,सब तरफ गधे… अच्छे घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश। 

जाति-धर्म से ऊपर उठकर करें वोटः गडकरी

 गडकरी ने कहा कि लोगों को ऐसे नेताओं को चुनना चाहिए जो जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर विकास की बात करें। उन्होंने कहा मेरे लिए कोई जाति नहीं, कोई पंथ नहीं, कोई धर्म नहीं-सब मेरे हैं। मैं आपका हूं और आप मेरे हैं। अंत में गडकरी ने लोगों से अपील की कि वे एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव के पक्ष में वोट करें, ताकि सुपौल और कोसी क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रह सके।

विजेंद्र प्रसाद यादव ने कही ये बात

जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सुपौल की यह धरती ऐतिहासिक महत्व रखती है। वर्ष 1957 की भयंकर बाढ़ के समय भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद यहां बेरिया मंच पर आए थे। उस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह थे,जबकि पंडित नेहरू ने कोसी परियोजना के लिए एक पैसा भी नहीं दिया था। भावुक होकर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को बुलाया और बांध का शिलान्यास कराया था। 

सुपौल-बेरिया मंच- मरौना-मधेपुर- दरभंगा तक टू-लेन सड़क निर्माण की घोषणा

विजेंद्र यादव ने कहा कि इसी ऐतिहासिक प्रसंग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सुपौल-बेरिया मंच- मरौना-मधेपुर- दरभंगा तक टू-लेन सड़क निर्माण की मांग की। लोगों की इस मांग को मंच से ही स्वीकार करते हुए नितिन गडकरी ने नई सड़क परियोजना की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा सुपौल से बेरिया मंच- मधेपुर-दरभंगा तक नई सड़क बनेगी। चुनाव के बाद मैं खुद आकर इस परियोजना का भूमि पूजन करूंगा।

गडकरी ने कहा कि सुपौल ने सड़क और विकास कार्यों के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है। जिसका श्रेय विजेंद्र प्रसाद यादव और सांसद दिलेश्वर कामत को जाता है। उन्होंने विजेंद्र यादव की तारीफ करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विकास की सोच, विजन और ईमानदारी से काम करने की क्षमता अगर किसी में है, तो वह हैं विजेंद्र बाबू। अपने भाषण के दौरान गडकरी ने कहा कि मीडिया के भाइयों,मेरा भाषण रिकॉर्ड कर लीजिए। अगर मेरी कही एक भी बात पूरी न हुई तो ब्रेकिंग न्यूज चला देना,लेकिन आपको ऐसा मौका नहीं मिलेगा। मैं जो बोलता हूं,वही करता हूं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version