‘हिंदुओं को काफिर कहने वालों से ना करें खरीदारी’, हिंदू संगठन ने की सनातनी दिवाली मनाने की अपील

2 Min Read
‘हिंदुओं को काफिर कहने वालों से ना करें खरीदारी’, हिंदू संगठन ने की सनातनी दिवाली मनाने की अपील

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवरात्रों में गरबा के दौरान गैर हिंदुओं को प्रवेश न देने का अभियान हो या करवा चौथ के मौके पर सिर्फ हिंदुओं से ही मेहंदी लगाने की अपील। ऐसा करने के बाद अब हिंदू संगठन दिवाली के मौके पर घर-घर बाजार जाकर हिंदुओं से सनातनी दिवाली मनाने की अपील कर रहा है। 

बैनर पर लिखे गए नारे भोपाल हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी और संत समाज के अनिलानंद समेत हिंदू कार्यकर्ता हाथों में बैनर लिए थे जिस में लिखा था- “धन का उपयोग वहां करें जो सनातनी हो, जिहाद के उपयोग में ना आने पाए आपका धन। जो करे लक्ष्मी की पूजा उससे करें खरीदारी जिससे सनातनी के घर पर भी हो आपके धन से लक्ष्मी पूजन। इस दिवाली की खरीदारी उनसे करें जो उस खरीदी से अपने घर की दिवाली मनाएं।”

लोगों ने क्या रिएक्शन दिया? इस अपील के दौरान कई हिंदू परिवार संगठनों के समर्थन में दिखाई दिए। उनका कहना था कि गैर-हिंदू समुदाय अक्सर हिंदू पर्वों का विरोध करता है इसलिए वे सनातनी दुकानदारों से ही खरीदारी करेंगे। वहीं कुछ लोगों ने इस सोच का विरोध किया। उनका कहना था कि दीपावली खुशियों और एकता का त्योहार है, और धर्म देखकर व्यापार करना सही नहीं है। एक महिला ग्राहक ने कहा कि हम गरीब दुकानदार से खरीदते हैं, चाहे वो किसी भी धर्म का हो। त्योहार सबके लिए होता है।

पहले भी चला था अभियान इससे पहले नवरात्रि के दौरान गरबा आयोजनों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर अभियान चलाया गया था, और करवा चौथ पर केवल हिंदू महिलाओं से मेहंदी लगाने की अपील की गई थी। अब वही संगठनों ने दीपावली पर सनातनी व्यापार को बढ़ावा देने का अभियान शुरू किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version