मेवा बाजार: GST 12 से घटकर हुई 5%, फिर भी आसमान पर किशमिश और नारियल गोले के दाम; नवरात्र तक राहत के आसार नहीं

1 Min Read
मेवा बाजार: GST 12 से घटकर हुई 5%, फिर भी आसमान पर किशमिश और नारियल गोले के दाम; नवरात्र तक राहत के आसार नहीं

नवरात्र की तैयारियों के बीच मेवा बाजार में इस बार कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम की मार से किशमिश और नारियल गोले के दाम दोगुने हो गए हैं, जबकि अंजीर के दामों में गिरावट आई है।

भूतनाथ बाजार के कारोबारी कमल अग्रवाल के अनुसार, नासिक और कश्मीर में भारी बारिश से किशमिश की आपूर्ति प्रभावित हुई है। यही वजह है कि 220–230 रुपये किलो मिलने वाली किशमिश अब थोक बाजार में 300–400 रुपये किलो तक बिक रही है। इसी तरह, 150 रुपये किलो वाला नारियल गोला 350 रुपये किलो तक पहुंच गया है। फुटकर बाजार में थोक रेट से 100 रुपये किलो तक महंगा माल बिक रहा है। 

अंजीर के बाजार पर दिखा असर यहियागंज के कारोबारी प्रशांत गर्ग ने बताया कि सूखे मेवों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बदलाव का असर अंजीर के बाजार पर दिखा है। इसके दामों में करीब 100 रुपये किलो तक की कमी दर्ज की गई है। नवरात्र से पहले खरीदारी में तेजी के बावजूद महंगाई और राहत दोनों का असर ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version