Follow
नई दिल्ली। एडटेक कंपनी बायजू (Byju) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बायजू को एक नया झटका लगा है। बायजू की अमेरिकी सब्सिडियरी कंपनियों को दिवालिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है। ये कंपनियां अपना कर्जा नहीं चुका पा रही हैं।
कंपनियां अपना करीब 1.2 अरब डॉलर का कर्ज नहीं चुकाने की वजह से दिवालिया हो सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लेनदारों ने बायजू की सहायक कंपनियों को दिवालिया घोषित करने के लिए याचिका दायर की है। आरोप है कि बायजू इन कंपनियों से करोड़ों रुपये निकाल रही है।
एचपीएस इन्वेंस्टमेंट पार्टनर्स के नेतृत्व में लेनदारों ने न्यूरॉन फ्यूल इंक (Neuron Fuel Inc), एपिक क्रिएशंस इंक (Epic Creations Inc) और टैंजिबल प्ले इंक (Tangible Play Inc) के खिलाफ डेलावेयर में दिवालियापन के मामले दायर किए हैं।
लगाया ये आरोप
लेनदारों ने बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन पर कई आरोप लगाए हैं। लेनदारों ने दिवालियापन का सामना कर रही तीन सहायक कंपनियों के बारे में वित्तीय विवरण देने से इनकार करके उनके ऋण अनुबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेनदारों ने अदालती दस्तावेजों में कहा कि इकाइयों के खर्च पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और अंततः उन्हें चलाने के लिए एक ट्रस्टी की नियुक्ति की जरूरत हो सकती है।
नहीं चुका पाई हैं कर्ज
बता दें कि ये तीनों कंपनियां कर्ज नहीं चुका पाई हैं। इस साल की शुरुआत में बायजू अल्फा को भी कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से दिवालिया घोषित कर दिया गया था। बायजू की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। एक समय पर तेजी से आगे बढ़ रही कंपनी अब कर्ज के बोझ में दबी हुई है।
बायजू ने बायजूस द लर्निंग ऐप को 2015 में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन और इंटरनेट की बढ़ती लोकप्रियता ने बायजूस को नई दिशा दी थी। इस दौरान ऐप पर यूजर की संख्या लगातार बढ़ने लगी थी। ऐसे में कंपनी के साथ रविंद्रन भी आगे बढ़ते चले गए थे।