बच्चों के झगड़े में वृद्धा का कत्ल: गला रेतकर बुजुर्ग महिला को मार डाला, पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा आरोपी

2 Min Read
बच्चों के झगड़े में वृद्धा का कत्ल: गला रेतकर बुजुर्ग महिला को मार डाला, पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा आरोपी

आगरा के सिकदंरा थाना क्षेत्र के रुनकता में 70 वर्षीय वृद्धा फिरदौस की निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी इमरान उर्फ नोक घटना के बाद परिवार सहित फरार हो गया था। घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी हरीपर्वत ने थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने जायज़ा लिया और एक विशेष टीम गठित की गई। 

टीम में रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा, उप निरीक्षक अंकित तोमर, चौकी प्रभारी प्राची टावर विकास कुमार और चौकी प्रभारी शास्त्रीपुरम अभिषेक डगर शामिल थे। पुलिस टीम ने खड़वाई चौराहे के पास दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें इमरान उर्फ नोक के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल भेजा है। इमरान के पास से  एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने बच्चों के झगड़े का बदला लेने के लिए वृद्धा की हत्या की थी। 

मामूली झगड़े ने ली जान

जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर को बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी हो गई थी। सोमवार दोपहर गुस्से में आकर आरोपी ने 70 वर्षीय फिरदौस की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया था। पुलिस की तत्परता बनी मिसाल रुनकता चौकी पुलिस ने बिना समय गंवाए आरोपी की तलाश में रातभर दबिश दी और आखिरकार एनकाउंटर के जरिए आरोपी को जिंदा पकड़ लिया। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version