इमरान हाशमी को इमिग्रेशन चेक में क्यों होती थी मुश्किल, किया खुलासा, बोले- मैं किसी ऐसे व्यक्ति…

4 Min Read
इमरान हाशमी को इमिग्रेशन चेक में क्यों होती थी मुश्किल, किया खुलासा, बोले- मैं किसी ऐसे व्यक्ति…

इमरान हाशमी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘तस्करी- द स्मगलर्स वेब’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं, जो 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। अब हाल ही में इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बॉलीवुड एक्टर ने बताया है कि उन्हें अक्सर इमिग्रेशन चेक पर रोका जाता था और उन्हें शक है कि उनके ईयररिंग्स इसकी वजह हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अक्सर साइड में ले जाया जाता था और उन्होंने कहा जाता था कि शायद वह ‘किसी ऐसे इंसान जैसे दिखते हैं।’ इस बारे में बात करते हुए, उन्होंने मजेदार खुलासा किया।

एक्टर ने कस्टम अधिकारियों संग अपने अनुभव को किया शेयर

इमरान मुंबई में अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘तस्करी- द स्मगलर्स वेब’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट के दौरान इमरान, जो सीरीज में एक कस्टम्स ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। फिल्मीगौतम ने एक्टर का वीडियो अपने X पर पोस्ट किया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने रोका या पूछताछ की है। एक्टर ने पीछे मुड़कर देखा और अपना एक पर्सनल अनुभव बताया। जब पूछा गया कि क्या उन्हें कभी ग्रीन चैनल पर रोका गया है तो इमरान ने कहा, ‘नहीं मुझे लगता है कि वे मेरे साथ बहुत अच्छे रहे हैं, जब भी मैंने यात्रा की है, वे बहुत अच्छे से बातचीत करते थे, लेकिन यह एक बहुत ज्यादा डर वाली भावना है, यह लॉजिकल नहीं है।’

इमरान हाशमी अचानक से क्यों हो जाते थे परेशान

एक्टर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह ऐसा है जैसे जब आप गाड़ी चलाना सीखते हैं, लेकिन जब आप सड़क पर किसी RTO ऑफिसर को देखते हैं तो आप अचानक परेशान हो जाते हैं तो ऐसा ही होता है, जब मैं अकेले यात्रा कर रहा होता हूं, भले ही मैंने सिर्फ कपड़े पैक किए हों फिर भी ग्रीन चैनल से गुजरते समय ऐसा लगता है कि आप अपने बैग में 100 किलो का गैर-कानूनी सामान लेकर जा रहे हैं।’

इमरान हाशमी को इमिग्रेशन चेक पर क्यों रोका जाता था

एक्टर ने आगे कहा, ‘लेकिन यह बिल्कुल भी लॉजिकल नहीं है। मुझे इमिग्रेशन चेक पर बहुत पहले ही रोक लिया गया था, शायद ईयररिंग्स या ऐसी ही किसी चीज की वजह से, जब मैं अकेले यात्रा करता था, लेकिन अब, जब वे मुझे मेरे प्यारे परिवार के साथ देखते हैं तो वे मुझ पर शक नहीं करते। पहले, 2000 के दशक की शुरुआत में मुझे कई बार साइड में ले जाया जाता था। इसे प्रोफाइलिंग कहते हैं। मैं किसी ऐसे व्यक्ति जैसा दिखता था, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह व्यक्ति कौन था।’

कस्टम ऑफिसर बन छाए इमरान 

इमरान आखिरी बार सुपन वर्मा के कोर्टरूम ड्रामा ‘हक’ में दिखे थे, जिसमें यामी गौतम भी थीं। यह फिल्म शाह बानो बेगम की जिंदगी और कानूनी लड़ाई से प्रेरित है, जिनके 1985 के ऐतिहासिक मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता का अधिकार दिया था। अब वह वेब सीरीज ‘तस्करी- द स्मगलर्स वेब’ में नजर आएंगे। इस सीरीज में शरद केलकर, ज़ोया अफरोज और नंदीश सिंह संधू भी हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version