Follow
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट के 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं।
गौतम बुद्ध नगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में इन आठ सीटों में से सात भाजपा और एक बसपा की झोली में गई थीं।
सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की आठों सीटों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान हुआ। सुबह नौ बजे तक अलीगढ़ में 12.20 फीसदी, बागपत में 11.00 फीसदी, बुलंदशहर में 11.99 फीसदी, मेरठ में 12.28 फीसदी मतदान हुआ।
अमरोहा में सबसे अधिक वोटिंग
सुबह नौ बजे तक अमरोहा में सबसे अधिक, जबकि मथुरा में सबसे कम वोटिंग हुई। अमरोहा में सुबह नौ बजे तक 14.32 फीसदी मतदान हुआ, जबकि मथुरा में 10.09 फीसदी वोटिंग हुई।
25 मिनट रुका रहा मतदान
बुलंदशहर के डिबाई जे गांव हीरापुर कला के प्राथमिक विद्यालय में ईवीएम में खराबी आने से 25 मिनट के लिए मतदान रुका रहा। पीठासीन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि ईवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू कराया गया।
मेरठ में भारी उत्साह, बूथों पर लगी लंबी लाइन
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर भारी उत्साह है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ रही है। मेरठ शहर, दक्षिण व किठौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर कतार लगी हुई है। खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्र में विशेष उत्साह है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा अपने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।