नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 3' में एक बॉलीवुड हीरो की एंट्री होने की आशंका जताई जा रही है। ये एक्टर इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है।
बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आएंगे जेसन शाह?
हम बात कर रहे हैं 'हीरामंडी' में कार्टराइट की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेसन शाह (Jason Shah) की। जेसन एक बार फिर बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए लाइमलाइट में हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेता को मेकर्स ने शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
बिग बॉस का हिस्सा बनने पर बोले जेसन शाह
एक हालिया इंटरव्यू में जेसन शाह ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के हिस्सा बनने वाली चर्चा के बारे में बात की है। फिल्मीबीट के साथ बातचीत में जेसन ने कहा, "शायद। देखते हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि सब कुछ खुला है। आप नहीं जानते हैं कि भविष्य में क्या होने वाला है। देखते हैं। मैं किसी चीज को न नहीं कहता हूं, जब तक कोई परिस्थिति या कारण नहीं होता है।"
कटरीना कैफ पर कमेंट करने से बर्बाद हुआ करियर?
जेसन शाह 'बिग बॉस सीजन 10' का हिस्सा भी रह चुके हैं। शो में अभिनेता ने खुलासा किया था कि फिल्म 'फितूर' में उनके कुछ सीन्स सिर्फ इसलिए काट दिये गये थे, क्योंकि कटरीना कैफ को कुछ और सीन्स शूट करने थे। जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या कटरीना पर कमेंट करने से उनका करियर बर्बाद हुआ।
इस बारे में एक्टर ने कहा, "नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। देखिए, आपको हमेशा किसी न किसी तरह की नकारात्मकता मिलेगी, लेकिन यहां आपका नजरिया मायने रखता है।
मुझे लगता है कि आपको जीवन में हमेशा समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसे सकारात्मक तरीके से लें, इससे सीखें, बेहतर विकल्प चुनें और चलते रहें। अपने सपने को मत छोड़ो।"