एटा के अलीगंज क्षेत्र में गश्त कर रहे वन दरोगा को चार युवक शराब पीते मिले। आरोप है कि वन दरोगा ने शराब पीने से मना किया तो युवकों ने उसको पीट दिया। वन दरोगा ने इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
कोतवाली मे दर्ज कराई रिपोर्ट में वन दरोगा सक्षम पांडेय ने बताया है कि सोमवार की शाम को वह सीपी वन ब्लॉक में गश्त कर रहे थे। गश्त के समय कांस्टेबल समरपाल साथ थे। ब्लॉक में चार युवक शराब पीते मिले जिनकी वीडियो बनाते हुए उनको बताया कि यह भूमि वन विभाग की है।
यहां शराब पीना वर्जित है। उनको वहां से जाने को कहा। इस पर चारों युवक ने पिटाई कर दी। इससे उनको चोटें आई हैं। हमलावरों ने उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि अज्ञात युवकों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। वन दरोगा का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर युवकों की पहचान व तलाश की जा रही है।