Etawah: फंदे पर लटके प्रेमी युगल, युवक की मौत…युवती की हालत गंभीर, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

1 Min Read
Etawah: फंदे पर लटके प्रेमी युगल, युवक की मौत…युवती की हालत गंभीर, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

इटावा जिले में प्रेमी युगल मंगलवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे खेत में एक पेड़ पर लटक गए। शर्ट से बनाया फंदा खुल जाने से युवती नीचे गिरकर बच गई, जबकि युवक की मौत हो गई। युवक का शव लटका देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती को आयुर्विज्ञान विवि में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना पर पहुंचे युवक ने मामले की जांच की है। युवक की पहचान असित यादव (26) निवासी हिद्दपुरापुरा के रूप में हुई है। असित की ताई ने बताया कि वह छह दिन पहले ट्रक पर जाने की बात कहकर निकल गया था। सोमवार को लड़की के परिजनों ने असित पर उनकी बेटी ले जाने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके साथ ही असित को जान से मारने की धमकी दी थी। एसओ विपिन मलिक ने बताया कि युवक की मौत हो गई है। युवती को आयुर्विज्ञान विवि में भर्ती कराया है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि दोनों में प्रेम प्रसंग का मामला पता चला है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version