पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में नवनिर्मित वुडबर्न-2 ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कई परियोजनाओं की घोषणा की।
दस मंजिला इमारत में 131 केबिन अस्पताल की सुविधाओं के बारे में बोलते हुए सीएम ममता ने कहा, ‘जब भी मैं ट्रीटमेंट लेने आऊंगी तो भी एक ही रुपया देना पड़ेगा, आम आदमी के लिए भी एक ही रुपया देना पड़ेगा। कुछ बेड लक्ज़री हैं और कुछ आईसीयू बेड हैं। एसएसकेएम अस्पताल के दस मंजिला इमारत में 131 केबिन हैं। 50 क्रिटिकल केयर बेड हैं।’
जानिए क्या है बेड का किराया
सिंगल बेड-5000
सिंगल सुइट-8000
एचडीयू-12000
आईटीयू- 15000
सबसे पहले शुरु कीं जेनेरिक दवाएं
सीएम ने कहा कि अस्पताल में बहुत अच्छे तरीके से काम चल रहा है। BRICS रिकॉग्नाइजेशन दिया है। इसीलिए 10 लाख रुपए स्वस्थ दफ्तर से एसएसकेएम अस्पताल को दिया जाएगा। जेनेरिक दवाई हम ने सबसे पहले शुरू किया था, अभी सभी इसका नाम को इस्तेमाल करके काम कर रहे हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस में GST हटाने की मांग हमने की
सीएम ने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस में GST हटाने की मांग हमने की थी। काफी परियोजना का पैसा नहीं मिलता है। दूसरे राज्यों को मिलता है लेकिन हमें नहीं मिलता है। उनका एक आयुष्मान योजना थी लेकिन एक चौथाई लोगों को नहीं मिलता है।

