लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार माफियाओं पर शिकंजा कसकर उनके कब्जे वाली जमीनों को मुक्त करा गरीबों के लिए घर मुहैया करा रही है। इसी कड़ी में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे वाली जमीनों को खाली करा बनाए गए फ्लैट्स लाभार्थियों को सौंपे जाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लाभार्थियों को इन घरों की चाबी मुहैया कराएंगे।
एकता वन में आयोजित कार्यक्रम जानकारी के मुताबिक लखनऊ में डीजीपी आवास के सामने एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में 72 लाभार्थियों को बुधवार को सीएम योगी इन फ्लैट्स की चाबी देंगे। माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई डालीबाग की कीमती जमीन पर ये फ्लैट्स बनाए गए हैं।
एक फ्लैट की कितनी कीमत? सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत इन EWS फ्लैट्स का निर्माण कराया गया है। लॉटरी के तहत इन फ्लैट्स का आवंटन किया जा रहा है। मंगलवार को लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हुई। इन फ्लैट्स की कीमत 10.70 लाख रुपये है।
फ्लैट की खासियत कुल क्षेत्रफल: 2314 स्क्वायर मीटर फ्लैट का साइज: 360 स्क्वायर फीट कीमत : ₹10 लाख 70 हजार स्थान: डालीबाग,लखनऊ सुविधाएं: एक छोटा हॉल, एक कमरा, किचन स्पेस, टॉयलेट और बाथरूम इन फ्लैट्स के स्ट्रक्टर की बात करें तो 3 ब्लॉक्स में ग्राउंड प्लस थ्री का यह स्ट्रक्चर है। हर फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में भी माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों को मकान दिए गए।

