नुमाइश प्रशासन की खुली पोल: ब्रेक डांस झूले की रॉड खुलने से ऊंचाई से गिरा युवक, हालत गंभीर, सभी झूले बंद कराए

2 Min Read
नुमाइश प्रशासन की खुली पोल: ब्रेक डांस झूले की रॉड खुलने से ऊंचाई से गिरा युवक, हालत गंभीर, सभी झूले बंद कराए

अलीगढ़ नुमाइश में 30 जनवरी की रात हुल्लड़ बाजार में लगे ब्रेक डांस झूले की सुरक्षा रॉड (अवरोधक) अचानक खुल जाने से एक युवक ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर, जिला प्रशासन ने सभी झूलों का संचालन बंद करा दिया है।

घटना 30 जनवरी रात करीब 10:30 बजे की है। मथुरा के डीग गेट, गोविंद नगर निवासी मुईन अलीगढ़ स्थित अपनी ससुराल आए हुए थे। वह अपने साले के साथ हुल्लड़ बाजार में ब्रेक डांस झूले का आनंद ले रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूला अपनी पूरी रफ्तार में था, तभी अचानक सीट में लगा सुरक्षा अवरोधक (रॉड), जो बैठने वाले व्यक्ति को बाहर गिरने से रोकता है, हट गया।

संतुलन बिगड़ने के कारण मुईन सीधे नीचे जा गिरे। थाना बन्ना देवी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि झूले का सेफ्टी बैरियर हटने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बाजार में दो लोगों के घायल होने की चर्चा थी, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मौके पर केवल एक ही घायल मिला जिसे तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।

इस हादसे ने नुमाइश प्रशासन और झूला संचालकों द्वारा किए जाने वाले सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और झूला संचालक की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version