त्योहारी सीजन को लेकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इनमें से कई दावे पूरी तरह फर्जी हैं, उन्हें गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे दावों की सत्यता की जांच करती है।
वायरल हो रही लालू प्रसाद यादव की एक्स पोस्ट
बिहार के दिग्गज नेता एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का एक्स पोस्ट वायरल हो रहा है। इस एक्स पोस्ट पर लालू यादव ने त्योहारी सीजन में ट्रेनों का मुद्दा उठाया है। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश की कुल 13198 ट्रेनों में से 12000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएगी। यह सफेद झूठ निकला है। आस्था के महापर्व छठ पर भी रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवाई जा सकी हैं। बिहार के लोगों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है।
झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖 ट्रेनों में से 𝟏𝟐,𝟎𝟎𝟎 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला।
𝟐𝟎 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 25, 2025
रेलवे ने लालू की पोस्ट पर दिया जवाब
लालू के इस दावे पर इंडियन रेलवे का जवाब आया है। इंडियन रेलवे की फैक्ट चेक टीम ने आरजेडी सुप्रीमो के दावे को पूरी तरह गलत बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंडियन रेलवे के फैक्ट चेक अकाउंट ने लालू के दावे पर कहा त्योहारी सीजन के दौरान 12000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।
#RailwayFactCheck
त्योहारों के दौरान भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित की हैं — ताकि हर यात्री सुरक्षित रूप से दीपावली और छठ के लिए घर पहुँच सके।
🚆 त्यौहारों के समय भीड़ स्वाभाविक है, जिसे रेलवे कर्मचारी 24×7 निगरानी में… https://t.co/P4RxjRFlnM
— Railway Fact Check (@IRFactCheck) October 25, 2025
चलाई जा रहीं 12000 से अधिक ट्रेनें
रेलवे फैक्ट चेक ने लालू प्रसाद यादव के एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि त्योहारों के दौरान भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित की हैं। ताकि हर यात्री सुरक्षित रूप से दीपावली और छठ के लिए घर पहुंच सके।
रेलवे ने डाली चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
रेलवे ने कहा कि त्योहारों के समय भीड़ स्वाभाविक है, जिसे रेलवे कर्मचारी 24×7 निगरानी में कुशलतापूर्वक नियंत्रित कर रहे हैं। अब तक लगभग 6000 ट्रेने चल चुकी हैं। और यात्रियों को उसका लाभ भी हो रहा है। 28 अक्टूबर से नवंबर तक और 6000 से अधिक ट्रेने चलेंगी। इसके साथ ही रेलवे देशभर में भारतीय रेल द्वारा चलाई जा रहीं 12000 से अधिक स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट भी डाली है।
गलत साबित हुआ लालू प्रसाद यादव का दावा
इस तरह लालू के दावे को रेलवे ने गलत बता दिया है। रेलवे ने साफ कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा का ख्याल भी रखा जा रहा है।

