मशहूर निर्माता-अभिनेता धीरज कुमार का निधन, इस गंभीर बीमारी ने ली जान, इंडस्ट्री में पसरा मातम

3 Min Read
मशहूर निर्माता-अभिनेता का निधन, इस गंभीर बीमारी ने ली जान, इंडस्ट्री में पसरा मातम

दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का 79 की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। फिल्म ‘हीरा पन्ना’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘बहारों फूल बरसाओ’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए धीरज कुमार ने मंगलवार, 15 जुलाई को सुबह 11:40 बजे अंतिम सांस ली।सोमवार को एक्टर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका निधन हो गया। हालांकि, उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था। लेकिन, शुरुआत से ही उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी।

धीरज कुमार की मौत का कारण

‘मिली’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ और ‘मायका’ जैसे शोज प्रोड्यूस कर चुके धीरज कुमार की मौत निमोनिया के कारण हुई। उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने पहले एक बयान में कहा था, ‘धीरज कुमार डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है। परिवार उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है और सभी से अनुरोध है कि आप भी इस कठिन समय में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।’

एक्टर-प्रोड्यूस बन इंडस्ट्री में मचाई धूम

धीरज कुमार ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजेश खन्ना को फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में कड़ी टक्कर दी थी। इस कॉम्पिटिशन में राजेश खन्ना को पहला स्थान, सुभाष घई को दूसरा और धीरज कुमार को तीसरा स्थान मिला था। धीरज कुमार अपने बेहतरीन काम के लिए टीवी और सिनेमा की दुनिया में मशहूर थे। 1970 से 1985 के बीच धीरज कुमार ने ‘हीरा पन्ना’, ‘शिरडी के साईं बाबा’, ‘सरगम’, ‘मांग भरो सजना’, ‘क्रांति’, ‘पुराना मंदिर’, ‘कर्म युद्ध’ और ‘बेपनाह’ जैसी कई फिल्में की थीं। एक्टिंग के बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई की शुरुआत की। कमाल की बात यह थी कि इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने टीवी जगत में बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कदम रखा। धीरज कुमार ने ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘मन में है विश्वास’, ‘ये प्यार न होगा कम’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’,’नादानियां’ और ‘इश्क सुबहान अल्लाह’ जैसे बेहतरीन टीवी शो प्रोड्यूस किए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version