प्लेन क्रैश के बाद से फिल्ममेकर लापता, आखिरी लोकेशन घटनास्थल से 700 मीटर दूर, परिवार ने दिए DNA सैंपल

4 Min Read
प्लेन क्रैश के बाद से फिल्ममेकर लापता, आखिरी लोकेशन घटनास्थल से 700 मीटर दूर, परिवार ने दिए DNA सैंपल

अहमदाबाद: एक फिल्ममेकर के गुरुवार को लापता होने और उनके मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल से महज 700 मीटर दूर पाए जाने के बाद उनके परिवार ने भी डीएनए सैंपल सौंपे हैं। लंदन जा रहे विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर्स सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। विमान में सवार लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया। घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 29 अन्य की भी मौत हो गई।

गुरुवार दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान मेघाणीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। कई संगीत एल्बम का डायरेक्शन कर चुके नरोदा निवासी महेश कलावड़िया की पत्नी हेतल ने बताया कि उस दोपहर वह लॉ गार्डन क्षेत्र में किसी से मिलने गए थे। उन्हें महेश जीरावाला के नाम से भी जाना जाता था।

दोपहर 1.14 बजे हुई बात, 1:40 बजे बाद फोन बंद

हेतल ने कहा, ‘‘मेरे पति ने मुझे दोपहर 1.14 बजे फोन करके बताया कि उनकी मुलाकात खत्म हो गई है और वह घर आ रहे हैं। हालांकि, जब वह वापस नहीं आए, तो मैंने उनके फोन पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था। पुलिस को सूचित किए जाने के बाद, उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन से पता चला कि वह दुर्घटनास्थल से 700 मीटर दूर थे। उनका फोन करीब 1:40 बजे बंद हो गया (विमान के उड़ान भरने के एक मिनट बाद)।”

स्कूटर और मोबाइल फोन गायब

हेतल ने कहा, उनका स्कूटर और मोबाइल फोन गायब है। यह सब असामान्य है क्योंकि वह घर आने के लिए कभी भी उस रास्ते (अंतिम स्थान के अनुसार) का इस्तेमाल नहीं करते थे। हमने यह विश्लेषण के लिए डीएनए नमूने जमा किए हैं कि क्या वह दुर्घटना के कारण जमीन पर मारे गए लोगों में से एक थे।’’ चूंकि अधिकतर शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है, इसलिए अधिकारी इस भयावह त्रासदी में मारे गए लोगों की पहचान करने के लिए डीएनए टेस्ट करा रहे हैं।

कितने शवों के DNA सैंपल हुए मैच?

बता दें कि अहमदाबाद में प्लेन क्रेश के बाद मृतदेह की पहचान के लिए कलेक्ट किए गए परिजनों के डीएनए सैंपल से अब तक 90 मृतदेह के डीएनए सैंपल मैच हुए हैं। 33 मृतदेह अब तक परिजनों को सौंपी जा चुकी हैं। जैसे-जैसे परिजनों के साथ मृतदेह की डीएनए सैंपल रिपोर्ट मैच हो रही है उसके बाद परिजनों को फोन करके बताया जा रहा है। मृतदेह को परिजन अपने घर आसानी से ले जा सके उसके लिए एम्बुलेंस के साथ एस्कॉर्ट व्हीकल दिया जा रहा है। इसके अलावा मृतदेह के साथ मृतक प्रमाणपत्र, डीएनए सैंपल की रिपोर्ट समेत जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी परिजनों को दिए जा रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version