सऊदी से आए विमान में तकनीकी खराबी, लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पहिए से निकली चिंगारी, फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रहे विमान में बम की अफवाह

2 Min Read
सऊदी से आए विमान में तकनीकी खराबी, लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पहिए से निकली चिंगारी

लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सऊदी अरब से आए एक विमान के पहिए से अचानक चिंगारी और धुआं उठने लगा। विमान SV 3112 रात 10:45 बजे जेद्दा से रवाना हुआ था। हज यात्रा पूरी कर चुके 250 यात्रियों को लेकर यह विमान सऊदी अरब से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जैसे ही विमान टैक्सी-वे पर बढ़ रहा था तब बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलती दिखी जिससे पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई।

हज से लौटे यात्रियों की सुरक्षित वापसी

पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एयरपोर्ट की फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी का छिड़काव किया। स्थिति पर नियंत्रण पाने में करीब 20 मिनट का समय लगा। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन घटना के दौरान विमान में मौजूद यात्रियों में घबराहट और डर का माहौल देखने को मिला।

यह विमान शनिवार रात 11:30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। इसमें क्रू मेंबर्स समेत 250 यात्री सवार थे। रविवार सुबह 6:30 बजे विमान लखनऊ पहुंचा। टेकऑफ और लैंडिंग सामान्य रही लेकिन रनवे पर लैंडिंग के बाद जब विमान टैक्सी-वे पर आ रहा था, तभी यह घटना हुई।

फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रहे विमान में बम की अफवाह

वहीं, आपको बता दें कि जर्मनी के फैंकफर्ट शहर से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद उसे वापस लौटा दिया गया। हालांकि, फैंकफर्ट में जांच के दौरान कोई बम नहीं मिला। बताया जा रहा है कि प्लेन के उड़ान भरने के बाद उसमें बम होने की सूचना मिली। ऐसे में प्लेन को फैंकफर्ट वापस बुला लिया गया। उड़ान भरने के दो घंटे बाद विमान ने दोबारा फैंकफर्ट में लैंडिंग की। यह विमान लुफ्थांसा एयरलाइन का था। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद एयरलाइंस ज्यादा सतर्कता बरत रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version