राज्यसभा सांसद और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक लोगों के फायदे का बिल है। मुस्लिम समाज के लोग भी भाजपा से जुड़ रहे हैं इसलिए कुछ लोग इस बिल पर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ओवैसी लोगों को भड़काना चाहते हैं।
दिनेश शर्मा जसाला गांव में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के फार्म हाउस पर स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वक्फ को लेकर विपक्ष क्यों नहीं बोला, सामने क्यों नहीं आया। मुस्लिमों के लगातार भाजपा से जुड़ने के कारण ही माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। आज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी वक्फ के पास है, लेकिन आय 163 करोड़ है। एक भी महिला को न बढ़ावा दिया गया न मुआवजा मिला है। अनाथालय के लिए जमीन नहीं मिलती, बिल्डर को जमीन दी जाती है। इस तरह की शिकायतें हैं।
शर्मा ने कहा कि मुस्लिम प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के बाद ही बिल लाया गया है। कोई भी भड़काऊ बातें नहीं करें। समाज को बदलने के लिए कोई नियम लाना है तो सरकार उसे लाने में संकोच नहीं करेंगी। सभा की अध्यक्षता भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने की एवं संचालक कांधला ब्लॉक प्रमुख डॉ विनोद मलिक ने किया।
मुख्य वक्ताओं में राज्यमंत्री सुनील भराला, भाजपा एमएलसी मोहित बेनीवाल, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, प्रमोद अट्टा आदि शामिल रहे। इस दौरान कैराना ब्लॉक प्रमुख गय्यूर , दीपक, रंधावा मलिक, अरुण ठाकुर, मोनू ठाकुर, राकेश, अजीज, संदीप पंवार, राजपाल आदि मौजूद रहे।
तुष्टिकरण नहीं, विकास की राजनीति करती है भाजपा
दिनेश शर्मा ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद भी माहौल खराब होने की बात कही गई थी। कहा कि जल्द ही देश में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती, बल्कि विकास की राजनीति करने में विश्वास करती है। योजना सरकार किसी को देखकर नहीं देती। योजना सबके लिए होती है। यह सरकार हिंदुस्तान के पक्ष में है और हर वह निर्णय लिया जाएगा, जो हिंदुस्तान व सभी लोगों के लिए फायदे का होगा ।