Ganges Bridge: गंगा पुल की एक लेन शुरू, शहर में आए बिना निकलेंगी एक लाख गाड़ियां; 949 करोड़ से हुआ निर्माण

3 Min Read
Ganges Bridge: गंगा पुल की एक लेन शुरू, शहर में आए बिना निकलेंगी एक लाख गाड़ियां; 949 करोड़ से हुआ निर्माण

चंदौली में गंगा नदी पर बने नए पुल की एक लेन से रविवार की दोपहर 12 बजे से आना-जाना शुरू हो गया। यह पुल वाराणसी के संदहा से चंदौली के रेवसा तक बने रिंग रोड का हिस्सा है। रिंग रोड की कुल लंबाई 27 किलोमीटर है। नए पुल की लंबाई 1.8 किलोमीटर है। जल्द ही दूसरी लेन से आवागमन शुरू होगा। पुल की एक लेन खुलने से वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होने की उम्मीद है।

करीब एक लाख वाहन शहर के अंदर आए बिना ही बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और प्रयागराज की ओर जा सकेंगे। पुल की एक लेन शुरू होने से प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, भदोही, मिर्जापुर, आजमगढ़ से आने वाले उन वाहनों को फायदा मिलेगा, जो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल की ओर जाते थे।

पुल न होने के चलते अब तक उन्हें काशी शहर के अंदर आना पड़ता था, फिर यहां से बाहर निकलकर आगे का रास्ता तय करना पड़ता था। अब गंगा पुल की एक लेन शुरू होने से इन जिलों से आने वाली गाड़ियां जिन्हें चंदौली या बिहार की ओर जाना है, वह सीधे निकल जाएंगी। इससे यातायात का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। वहीं, चंदौली की ओर से प्रयागराज या गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर जाने वाले वाहन भी काशी में नहीं आएंगे यह भी सीधे निकल जाएंगे।

949 करोड़ से बना 1.8 किलोमीटर लंबा पुल, ऊंचाई 30 मीटर

949 करोड़ से गंगा नदी पर 1.8 किलोमीटर लंबा पुल बना है। इस पुल की ऊंचाई 30 मीटर है ताकि बाढ़ के समय भी आवागमन प्रभावित न हो सके। यह पुल बनारस के बभनपुरा चिरईगांव से शुरू होकर चंदौली के सुल्तानीपुर गांव में समाप्त हो रहा है।

एनएचएआई के अफसरों ने बताया कि फिलहाल इस पुल से अभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों के आने-जाने की व्यवस्था बनाई गई है। मालवाहक इस रूट से नहीं जा सकेंगे। जल्द ही दूसरी लेन खोल दी जाएगी। इसके बाद सभी वाहनों को निकलने की अनुमति दी जाएगी।

अभी रेलिंग समेत कुछ और काम चल रहे हैं, जल्द ही उन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा। रविवार को शुभारंभ के समय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक पंकज कुमार मिश्र, कार्यदायी संस्था के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह, एजीएम आरआर मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version