युद्ध विराम पर राजी हुआ हमास, मिस्र के प्रस्ताव को दी मंजूरी; बंधकों की रिहाई पर सहमत

3 Min Read

काहिरा। हमास ने मिस्र के युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। मिस्र ने दो दिन पहले ही यह प्रस्ताव सौंपा था। नए प्रस्ताव में हमास 5 बंधकों को रिहा करेगा। CNN ने हमास के एक सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर यह रिपोर्ट छापी है।

मिस्र का नया प्रस्ताव अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव से मेल खाता है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमास शवों को सौंपेगा या नहीं।

हमास के चीफ ने क्या कहा?

गाजा में हमास के प्रमुख खलील अल-हय्या ने शनिवार को एक बयान में कहा, “अपने लोगों और परिवारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में, हमने युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से सभी प्रस्तावों पर जिम्मेदारी और सकारात्मक रूप से काम किया है। दिन पहले, हमें अपने मध्यस्थ भाइयों से एक प्रस्ताव मिला। हमने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसे मंजूरी दे दी।

इजरायल ने जवाबी प्रस्ताव भेजा

शनिवार रात को इजरायल ने पुष्टि की है कि उसे गाजा में संघर्ष विराम के लिए एक नया प्रस्ताव मिला है। हमने मध्यस्थता करने वाले देशों को एक जवाबी प्रस्ताव भेजा है। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार जवाबी प्रस्ताव अमेरिका के साथ पूरी तरह से समन्वय के बाद भेजा गया है।

इजरायल के सरकारी कान टीवी न्यूज ने कहा कि प्रस्तावित शर्तों के तहत हमास गाजा में 50 दिनों के युद्ध विराम के बदले में अपने कब्जे से 59 बंधकों में से कुछ को रिहा करेगा।

रक्षा मंत्री ने हमास को दी चेतावनी

अपने प्रस्ताव में इजरायल ने पांच बंधकों की रिहाई के बदले गाजा में युद्धविराम की बात कही है। उधर, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने हमास को चेतावनी दी कि जब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाता तब तक इजरायल गाजा के कुछ हिस्सों में अपनी मौजूदगी बनाए रखेगा।

गाजा में अभियान में जुटी इजरायली सेना

इजरायल ने इस महीने की शुरुआत में गाजा में दोबारा अपना सैन्य अभियान शुरू किया। इजरायल का कहना है कि 24 बंधकों की रिहाई तक हमारे सैनिक गाजा में बने रहेंगे।

उधर, इजरायल रक्षा बल (IDF) ने कहा कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी गाजा के राफा में अल जनीना क्षेत्र में नए जमीनी अभियान शुरू किए हैं। इसका उद्देश्य सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करना है। अभियान के दौरान हमास के आतंकवादी ढांचे को नष्ट किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version