Hathras: खेत में पड़ा मिला किसान का लहूलुहान शव, धारदार हथियार से हत्या, खून से सना मिला बल्लम, जांच शुरू

1 Min Read
Hathras: खेत में पड़ा मिला किसान का लहूलुहान शव, धारदार हथियार से हत्या, खून से सना मिला वल्लम, जांच शुरू

हाथरस में चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव केवलगढ़ी में 12 सितंबर की रात को वृद्ध किसान डोरीलाल उपाध्याय की धारदार हथियार से प्रहार हत्या कर दी गई। किसान का शव खेत में पड़ा मिला।

किसान डोरीलाल उपाध्याय रोजाना की तरह नलकूप पर सोने गए थे। उनका बेटा हरिओम उन्हें रात में बाइक से नलकूप तक छोड़ने गया था। 13 सितंबर की सुबह उनका शव खेत में पड़ा मिला। शव के पास खून से सना वल्लम भी बरामद हुआ। माना जा रहा है कि उसी वल्लम से प्रहार कर हत्या की गई। मृतक के शरीर पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version