हाथरस के पुरदिलनगर नगर में 21 अगस्त की सुबह नौ बजे राजमिस्त्री दीवार की चिनाई कर रहे थे, तभी दीवार गिरने के बाद उसके नीचे दब गया। राजमिस्त्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरदिलनगर नगर कस्बा के मोहल्ला सोरों गेट निवासी 45 वर्षीय भीकेमपाल पुत्र बंशीधर राजमिस्त्री का काम करते थे। मोहल्ला गढ़ निवासी इमरान के मकान पर वह दीवार चिनाई का काम कर रहे थे। 21 अगस्त की सुबह चिनाई करते समय दीवार टूटकर बांस से बनी चाली पर गिर गई। उस चाली पर भीकम पाल खड़े थे। चाली टूटने से भीकमपाल जमीन पर आ गिरे। पूरी दीवार उनके ऊपर आ गिरी। घायल हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि भीकम पाल के पांच बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का व चार लड़की हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। भीकम पाल घर में अकेले कमाने खाने वाले थे। उनकी मौत से परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।