80 साल की दादी के गहने चुराकर खरीदी थी कार, करता था नशा; पुलिस ने पकड़ा तो सामने आया सच

3 Min Read
80 साल की दादी के गहने चुराकर खरीदी थी कार, करता था नशा; पुलिस ने पकड़ा तो सामने आया सच

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में 25 साल के एक युवक को उसकी 80 वर्षीय दादी के पास से 10 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के सोने के गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, उसने ये गहने चुराकर अपनी नशे की लत और ऐशो-आराम वाली जिंदगी जीने के लिए बेच दिए थे। दादी के गहने चुराने के आरोपी शख्स का नाम निहाल अली है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि उसे भदोही के दुर्गागंज इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह लगभग 2 लाख रुपये के सोने के गहने, जिनमें कान की बालियां, लॉकेट और मंगलसूत्र की मोतियां शामिल हैं, बेचने जा रहा था।

नई कार लेकर घूमने लगा तो हुआ शक

पुलिस ने बताया कि परिवार को निहाल अली पर तब शक हुआ जब उन्होंने देखा कि उसके पास कोई ज्ञात आय का स्रोत नहीं होने के बावजूद वह नई कार लेकर घूम रहा है। जांच में पता चला कि उसकी 80 साल की दादी सदरुन निसा के जेवरों के डिब्बे में से कई कीमती गहने गायब हैं। इसके बाद उसके चाचा फहीम अंसारी ने 24 दिसंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में निहाल ने कबूल किया कि वह पिछले 4-5 महीनों से रात में दादी की देखभाल करने का बहाना बनाकर उनके जेवर चुराता रहा। उसने गहने बेचकर मिले पैसों का इस्तेमाल नशा करने और लग्जरी जीवन जीने के लिए किया।

जेवर खरीदने वालों पर भी होगी कार्रवाई

करीब एक महीने पहले निहाल ने 4 लाख रुपये की कार भी खरीद ली थी। पुलिस ने उसके पास से बचे हुए सोने के गहने और कार बरामद कर ली है। जांच से पता चला कि कुल 10 लाख रुपये से ज्यादा के गहने बेचे जा चुके हैं, जबकि लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के गहने जौहरियों के पास गिरवी रखे गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निहाल पहले भी वाराणसी में जेवर चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और चोरी किए गए गहनों को खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version