PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान में हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर, 5 लोगों की मौत

2 Min Read
PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान में हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर, 5 लोगों की मौत

PoK Gilgit-Baltistan Helicopter Crash: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। हेलीकॉप्टर हादसे 2 पायलट सहित चालक दल के कम से कम 5 सदस्यों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। 

चिलास क्षेत्र में हुआ हादसा गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने एक बयान बताया कि हेलीकॉप्टर डायमर जिले के चिलास क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एक हेलीकॉप्टर चिलास के थोर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।’’ उन्होंने बताया कि चालक दल में 2 पायलट और 3 तकनीकी कर्मचारी शामिल थे। 

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा? डायमर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अब्दुल हमीद ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना में 5 लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर एक नए प्रस्तावित हेलीपैड पर परीक्षण के तौर पर उतर रहा था। दुर्घटना का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हाल के हफ्तों में यह दूसरी दुर्घटना है। 

सुरक्षा और  तकनीकी तैयारी पर उठे सवाल फिलहाल, अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर हादसे जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है, लेकिन इस त्रासदी ने पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान में हाल के दिनों में हुए हेलीकॉप्टर हादसों की वजह से पाकिस्तान आर्मी एविएशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं और तकनीकी तैयारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version