‘तुम्हें पत्नी की तरह देखता हूं’, 7वीं की छात्रा को प्रिंसिपल ने थमाया लव लेटर, हुआ अरेस्ट

3 Min Read
‘तुम्हें पत्नी की तरह देखता हूं’, 7वीं की छात्रा को प्रिंसिपल ने थमाया लव लेटर, हुआ अरेस्ट

यूपी के अलीगढ़ में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर 7वीं में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रा को लव लेटर लिखकर परेशान किया और शादी का दबाव बनाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

घटना अलीगढ़ के जवाँ ब्लॉक में थाना गोधा इलाके के तालिवनगर स्थित सरकारी स्कूल प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल की है। यहां के प्रिंसिपल शकील अहमद पर गंभीर आरोप लगे हैं। छात्रा की मां ने बताया कि जब छात्रा अपने घर डरी सहमी पहुंची तो उसने अपनी बेटी से पूरी जानकारी जुटाई। मामले में छात्रा की मां ने बेटी संग जाकर डीएम-एसएसपी से घटना की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद आलाधिकारियों ने जांच कर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

तो वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने आरोपी प्रिंसिपल शकील को सस्पेंड कर दिया है और सेवाएं पूर्ण रूप से समाप्ति की तैयारी चल रही हैं।

प्रिंसिपल देता था धमकी

पीड़ित छात्रा की मां ने मीडिया को बताया है कि स्कूल का प्रिंसिपल शकील अहमद बिटिया को परेशान करता था। ये बात काफी पूछने पर बिटिया ने बमुश्किल बताई। क्योंकि आरोपी प्रिंसिपल किसी न बताने की धमकी देता था। वहीं आगे मां ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल शकील अहमद ने एक बार बिटिया को लव लेटर लिखा था। जिसमें लिखा था कि वह (शकील) उसे (छात्रा) को बहुत पसंद करता है। उसको पत्नी की तरह देखता है। उससे निकाह करना चाहता है।

धर्म परिवर्तन कर निकाह का बना रहा था दबाव इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया है शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक प्रिंसिपल शकील अहमद को निलंबित कर दिया गया है। सेवाएं समाप्त करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ प्रिंसिपल छेड़खानी करता था और निकाह कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version