अलीगढ़ में महर्षि वाल्मीकि महोत्सव समिति द्वारा आयोजित मेले में 12 अक्तूबर को प्रस्तुति देने मुंबई से आए फिल्म अभिनेता हेमंत बिरजे पर होटल में ही शराब पी लेने के आरोप व आयोजन में न पहुंचने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। जब आयोजक होटल में पहुंचे तो हेमंत बिरजे से जमकर नोकझोंक हो गई। आयोजकों ने नशे में अभद्रता करने का आरोप लगाकर पुलिस तक बुला ली व आयोजन के नाम पर दी गई रकम वापस दिलाने की मांग रख दी। देर रात दोनों पक्षों में सहमति न बनने पर पुलिस सिने कलाकार व उनके तीन साथियों को थाने ले गई थी। आयोजक भी थाने पहुंच गए थे।
महर्षि वाल्मीकि महोत्सव समिति के आयोजकों ने वाल्मीकि जयंती पर आयोजित मेले में फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टार्जन में टार्जन की भूमिका निभाने वाले हिंदी, मलयालम और तेलगू फिल्मों के कलाकार हेमंत बिरजे को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया था। कार्यक्रम में आने के बदले उन्होंने 90 हजार रुपये की मांग रखी थी। इसके अलावा मुंबई से फ्लाइट से दिल्ली व अलीगढ़ तक आने के लिए आयोजकों द्वारा टिकट आदि की व्यवस्था की गई थी।
महर्षि वाल्मीकि महोत्सव मेला समिति के संस्थापक व भाजपा नेता संदेश राज ने बताया कि हेमंत बिरजे को 11 अक्तूबर दोपहर दो बजे मुंबई से दिल्ली तक फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन देरी से पहुंचने पर फ्लाइट छूट गई। इसके बाद उन्होंने बताया तो 25 हजार रुपये देकर दूसरी फ्लाइट से उनकी टिकट बुक कराई गई। 12 अक्तूबर सुबह वह दिल्ली पहुंचे। फिर वहां से अपने तीन दोस्तों के साथ शाम साढ़े छह बजे अलीगढ़ आ गए। यहां उन्हें मीनाक्षी पुल स्थित एक होटल में ठहराया गया। यहां से उन्हें कार्यक्रम में रात साढ़े आठ बजे पहुंचना था।

