पुलिस ने क्षेत्र में एप के जरिए लोगों को फंसाने, उनसे नकदी और मोबाइल लूटने वाले हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए चार आरोपी उत्तराखंड और ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने नगर में जमुनावाला मोहल्ले में स्थित एक मकान को किराये पर लिया था। उसमें रोजाना एक व्यक्ति को फंसाकर मकान में लाते थे और उनके फोटो खींचकर उनसे नकदी मोबाइल लूटकर भगा देते थे। 10 अक्तूबर को वोवदवाला निवासी रघुवीर सिंह गैंग का शिकार हुआ था।
उसने बताया कि आरोपी गैंग के सदस्य एप पर एक लड़की से बात करवाते थे। फिर मिलने की तारीख देकर उन्हें किराये के मकान में बुलवाते थे। 10 अक्तूबर को वह उनके यहां पर पहुंचा तो वहां पर कोई लड़की नहीं मिली। आरोपियों ने उसकी पिटाई की। इसके बाद उसके फोटो खींच लिए और ब्लैकमेल करने की धमकी देने लगे।
उसका मोबाइल और उसके पास की पूरी नकदी लूट ली। इसी तरह जनपद बिजनौर के स्योहारा निवासी एक निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट का काम करने वाले युवक को भी अपना शिकार बनाया गया। युवक का कहना है कि उससे मोबाइल और 1000 की नकदी लूट ली गई।
रघुवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को मौके से पकड़कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों में दो उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र के और दो ठाकुरद्वारा के गांव फैजुल्लागंज निवासी बताए जा रहे हैं।
किराये पर लिए गए मकान पर ताला लटका हुआ है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया जाएगा।

