यूपी के बहराइच में सोमवार तड़के नानपारा–लखीमपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। वहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बलरामपुर जिले के निवासी पांच लोग रविवार रात करीब 10 बजे कार से नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए निकले थे। तड़के लगभग 3 बजे झाला मोड़ से आगे ममता मेडिकल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वाहन पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा।
हादसे में कार सवार अभिषेक शुक्ला पुत्र सदानंद शुक्ला, दीपू वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा तथा नितेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अजय शर्मा पुत्र मदन शर्मा के बाएं हाथ व पैर में गंभीर फ्रैक्चर है। जबकि, लवकुश शर्मा पुत्र काली प्रसाद को हल्की चोटें आई हैं।
जालिम नगर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को वाहन से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोतीपुर भेजा। वहां चिकित्सकों ने तीन लोगों के मृत होने की पुष्टि की। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। परिजनों के पहुंचने का इंतजार है।

