धर्मांतरण की डरावनी कहानी: सगी बहनों का ऐसे किया गया ब्रेनवॉश, माता-पिता के आंसू भी नहीं पिघला पा रहे दिल

Agra Latest News: धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से दो बहनों को पुलिस ने बाहर तो निकाल लिया, लेकिन उनका ब्रेनवॉश इस कदर किया गया है, कि माता-पिता के आंसू भी उनका दिल नहीं पिघला पा रहे हैं।

4 Min Read
धर्मांतरण की डरावनी कहानी: सगी बहनों का ऐसे किया गया ब्रेनवॉश, माता-पिता के आंसू भी नहीं पिघला पा रहे दिल

Religious Conversion case In Agra: आगरा के सदर निवासी कारोबारी की दोनों बेटियों की सोमवार को काउंसलिंग कराई गई। उन्हें अच्छे और बुरे का भेद बताया गया। वह घर वापसी के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने शर्त रखी है कि पहले पकड़े गए सभी लोगों को छोड़ा जाए। इस पर मां-बाप के साथ पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में लगे हुए हैं। मनोविज्ञानी का भी सहारा लिया जा रहा है। इससे उनके घर लाैटने की उम्मीद है। बेटियों से मिलकर माता-पिता भावुक हो गए।

सोमवार को बेटियों की काउंसलिंग के दाैरान माता-पिता भी पहुंचे थे। धर्मांतरण के गिरोह में फंसी बेटियों को फिर से अपने घर लाने के लिए वह जीजान से जुटे हैं। वहीं पुलिस भी प्रयास में लगी हुई है। पुलिस ने पहले अकेले में दोनों की काउंसलिंग कराई। बाद में मां और पिता से भी सामना कराया। कभी बेटियां तो कभी मां-पिता भावुक हो जाते थे। मनोविज्ञानी और पुलिस का मानना है कि बेटियां अपने परिवार के प्रति भावुक हैं। वह कट्टरपंथ से बाहर आ सकती हैं। बहनों में सकारात्मक बदलाव जल्द आने की उम्मीद है।

पिता बोले, बस बेटियां घर लाैट आएं
बेटियों से मिलने के बाद पिता ने कहा कि बस वो घर चलने के लिए राजी हो जाएं। फिर कभी उन्हें दूर नहीं जाने देंगे। वह थाने में बेटियों से मिलने के बाद भावुक हो गए। चार साल से जो बेटियां मतांतरण के चंगुल में थी, अब वो उन्हें घर जल्द से जल्द ले जाना चाहते हैं। पिता ने कहा कि बेटियों को पहले की तरह सामान्य जीवन में लौटने में अभी लंबा समय लग सकता है।

छोटी बहन को बालिग होते ही बुलाया
बड़ी बहन चार साल पहले गिरोह के चंगुल में आ गई थी। मगर, वो कश्मीर जा नहीं सकी थी। घर में उस पर बंदिशें लगा दी गईं। मगर वो गिरोह के संपर्क में रही। इस बीच उसने अपनी छोटी बहन को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर दिया। हालांकि, वह 16 साल की थी। गिरोह नाबालिगों को नहीं बुलाता है, क्योंकि उनके धर्म परिवर्तन से संबंधित कागजात नहीं बनाए जा सकते हैं। ऐसे में उन्हें नहीं बुलाया गया। जनवरी में छोटी बहन के बालिग होते हुए बड़ी उसे साथ लेकर चली गई।

छोटी बहन को मुजाहिद बनाने की थी तैयारी
पुलिस को सोशल मीडिया पर एक फोटो मिला था, जिसमें एके-47 के साथ एक युवती की प्रोफाइल पिक्चर नजर आ रही है। यह छोटी बहन ने एक आईडी पर लगाई थी। खुफिया एजेंसियों ने फोटो के बारे में उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह जिंदगी में कुछ अलग करना चाहती थी। इस बारे में बड़ी बहन को बताया। कहा था कि वह गोलियां चलाना चाहती है। यह बात सुनने के बाद बड़ी बहन ने उसका ब्रेन वॉश किया। उसे स्पेशल ट्रेनिंग के नाम पर जल्द कश्मीर भेजा जाता। उसे मुजाहिद बनाने की तैयारी थी।

हरियाणा की युवती के परिजन पहुंचे
दिल्ली से अब्दुल रहमान के घर से मिली हरियाणा के रोहतक की युवती को पुलिस आगरा लाई थी। सके बरामद होने की जानकारी पर परिजन आ गए। उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि बेटी के लापता होने पर केस दर्ज कराया था। अब वो उसे लेकर जाना चाहते है। हरियाणा पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version