लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर अपने 17वें सीजन के साथ दर्शकों के सामने आ चुका है। इस सीजन की शुरुआत शानदार रही है, लेकिन शो का आगामी स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड और भी खास होने जा रहा है। इस विशेष कड़ी में देश की तीन वीर महिला सैन्य अधिकारी हॉट सीट पर नजर आएंगी। ये हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली। हाल ही में सामने आए एक प्रोमो में इन तीनों अधिकारीयों को शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया, जहां वे ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम सैन्य मिशन के अनुभव साझा कर रही हैं।
कर्नल सोफिया ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का पूरा घटनाक्रम
हॉट सीट पर बैठीं कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि यह ऑपरेशन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया था। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान बार-बार ऐसे हमले कर रहा था, इसलिए हमें सख्त जवाब देना ज़रूरी था। ऑपरेशन सिंदूर इसी सोच का परिणाम था — यह एक नया भारत है, जो नई सोच के साथ काम करता है।’ उनकी इस टिप्पणी ने शो के माहौल को गंभीरता से भर दिया और दर्शकों को सैन्य कार्यवाही की बारीकियों से रूबरू कराया।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह और प्रेरणा देवस्थली की भूमिका
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस ऑपरेशन की टाइमिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक, सिर्फ 25 मिनट में मिशन पूरा कर लिया गया।’ वहीं कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने मिशन की सफलता और मानवता के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को उजागर करते हुए कहा, ‘सभी टारगेट्स को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया, लेकिन किसी भी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ।’ इन बातों को सुनकर अमिताभ बच्चन** ने भावुक अंदाज में भारत माता की का नारा लगाया, जिसका जवाब दर्शकों ने एक स्वर में ‘जय!’ कहकर दिया।
कब और क्यों हुआ था ऑपरेशन सिंदूर
7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एक सटीक जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जाता है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सैन्य तनाव बना रहा, जो 10 मई को एक युद्धविराम समझौते के बाद समाप्त हुआ। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने विस्तार से इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी थी।
केबीसी 17 से जुड़ी जानकारी
‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ की शुरुआत 11 अगस्त को हुई और हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन ने अपनी भावनात्मक कविता के साथ शो का उद्घाटन किया। इस बार शो में कई नवाचार और नए राउंड्स जोड़े गए हैं, जिनके चलते दर्शकों का उत्साह पहले से कहीं अधिक है। यह सीजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बन रहा है, बल्कि देश की असली हीरोइनों की बहादुरी को मंच देने का काम भी कर रहा है।

