I Love Yogi Adityanath: आई लव मोहम्मद को लेकर अलर्ट, खुराफातियों पर नजर, आई लव योगी आदित्यनाथ के दिखाए पोस्टर

3 Min Read
I Love Yogi Adityanath: आई लव मोहम्मद को लेकर अलर्ट, खुराफातियों पर नजर, आई लव योगी आदित्यनाथ के दिखाए पोस्टर

‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर 26 सितंबर को बरेली में हुए घटनाक्रम के बाद प्रदेश भर में प्रतिक्रिया भी शुरू होने लगी है। इसके चलते प्रदेश के सांप्रदायिक शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में अपने शहर में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। शनिवार को भी पुलिस ने पुराने शहर में विशेष सतर्कता बरती व खुराफातियों व अफवाह उड़ाने वालों पर नजर रखी जा रही है। साथ में फ्लैगमार्च भी किया गया।

कानपुर में हुए घटनाक्रम के बाद जुमे पर शहर में जुलूस निकालने का प्रयास हुआ था। मगर पुलिस प्रशासन ने जुलूस को रुकवा दिया। इसी बीच बरेली में दोपहर में घटनाक्रम हो गया। इसके बाद से प्रदेश में प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इसके चलते सभी संवेदनशील शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को अपने शहर में भी सर्किल वार सतर्कता बरती गई। सभी संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। साथ में धर्मगुरुओं से अधिकारियों द्वारा लगातार संवाद किया जा रहा है। खुराफात करने व अफवाह उड़ाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एसएसपी नीरज जादौन कहते हैं कि लोगों से लगातार संवाद जारी है। किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। हमारी टीमें सक्रिय हैं।

आई लव योगी आदित्यनाथ के पोस्टर दिखाए

अकराबाद कस्बे की धौरी वाली गली में 26 सितंबर को लगे आई लव मोहम्मद के पोस्टरों के बाद 27 सितंबर को कुछ युवाओं ने कस्बे के बाजार में आई लव योगी आदित्यनाथ के पोस्टर दिखाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर वह योगी आदित्यनाथ का समर्थन व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं। पोस्टर दिखाने वालों में विशाल शर्मा, प्रशांत कुमार, शिवम कुमार, लालू पंडित, सतेंद्र तेवतिया, मनीष कुमार, अभय कुमार आदि थे। 

डांडिया नाइट में संदिग्धों के घुसने का मचा शोर

महानगर के धर्मपुर कोर्टयार्ड में शनिवार को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इसी बीच वहां कुछ लोगों ने पहुंचकर संदिग्धों के प्रवेश का शोर मचा दिया। यह खबर पुलिस को भी दे दी। हालांकि आयोजकों के स्तर से माइक से संदिग्धों के बाहर जाने का एनाउंस किया गया। वहां पुलिस भी रही। सब कुछ सामान्य रहा। इधर, बजरंग दल व विहिप नेताओं का दावा है कि इस आयोजन से सूचना के बाद तीन संदिग्धों को बाहर किया गया। इस बीच वहां महानगर सहमंत्री इंद्रपाल सिंह, महानगर मंत्री मयंक कुमार, अभय आयुर्वेद, दिवाकर शुक्ला, ध्रुव यादव, निखिल, रवि गर्ग, बिट्टू चौधरी राहुल आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version